नई दिल्लीः राजधानी का कोई भी ऐसा इलाका नहीं है, जहां चोर चोरी की वारदात को अंजाम न देते हों. अब राजौरी गार्डन इलाके में चोरी की एक घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 2 चोर रात के नौ बजे के आसपास कॉलोनी के बाहर मुख्य सड़क के पास दिखते हैं.
थोड़ी देर वह कॉलोनी की दीवार जो लगभग 10 फुट ऊंची है, उसका मुआयना करते हैं. कुछ देर खड़े होकर दोनों देखते हैं आपस में बातें करते हैं. फिर वहां से थोड़ी दूर हट जाते हैं, उसके बाद उसका एक साथी सड़क किनारे कोने पर बैठ जाता है. जबकि दूसरा दीवार फांद कर कॉलोनी के अंदर जाता है.
कुछ देर तक कोई हरकत नहीं होती. हालांकि इस बीच कॉलोनी के अंदर एक घर के बाहर से रखी एक्सरसाइज वाली साइकिल चुरा रहा होता है. कुछ देर बाद अपने साथी को इशारा करता है, जो बाहर बैठा था और वह दीवार के पास जाता है. दूसरी तरफ से उसका साथी एक्सरसाइज करने वाली साइकिल अपने साथी के हाथ में पकड़ाता है और वह दीवार फांदकर फिर से बाहर आ जाता है.
दोनों साइकिल को थोड़ी देर सड़क किनारे छोड़कर वहां से दूर हट जाते हैं. कुछ ही मिनट बाद वह फिर आते हैं और उस एक्सरसाइज करने वाली साइकिल को 1 कट्टे के अंदर छिपाते हैं और वहां से लेकर चलते बनते हैं. यह दोनों चोर देखने में कम उम्र के ही लग रहे हैं और उनकी यह हरकत कॉलोनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है. इस बात को बिल्कुल बेपरवाह है.
पहले भी हुई है चोरी और स्नेचिंग
फिलहाल इस चोरी की शिकायत पुलिस को दी जा रही है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिया जा रहा है, जिसमें दोनों चोरों की हरकत पूरी तरह से कैद हुई है. हालांकि इस कॉलोनी में पहले भी चोरी की वारदात हुई है. इतना ही नहीं कॉलोनी के बाहर तो कई बार चेन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात हुई हुई है. जिसमें कई वारदातों का तो अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.