नई दिल्ली: राजधानी की सबसे पुरानी चांदनी चौक मार्केट में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही (Theft in two jwelery shops of Chandni Chowk) हैं. ताजा मामला चांदनी चौक के किनारी बाजार की गली अनार में सामने आया है. यहां दो दुकानों के ताले को तोड़कर नकदी और 35 चांदी के सिक्कों की चोरी की गई, जिसके बाद क्षेत्र के अन्य व्यापारियों की नींद उड़ी हुई है.
पहली चोरी की घटना पीएम टच सेंटर में हुई. मालिक मानिकचंद ने बताया कि उनकी दुकान में रखे गुल्लक से करीब 15 हजार कैश और 35 चांदी के सिक्कों की चोरी हुई. वहीं, दूसरी घटना मलिक बंगाली की दुकान में हुई. दुकान मालिक जोगिंदर तिवारी ने बताया कि उनकी दुकान से तिजोरी के नीचले हिस्से से सवा लाख रुपये कैश की चोरी हुई है. इतना ही नहीं, चोरों ने तिजोरी भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि अगर तिजोरी टूट जाती तो उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो जाता.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चार स्कूटी बरामद
दोनों ही दुकानों में चोरी रविवार को की गई और दुकानदारों को चोरी की घटना की जानकारी सोमवार को हुई. इसके बादल वे तुरंत ही दुकान पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. मामले का जल्द खुलासा करने के लिए लोकल इंटेलिजेंस की मदद के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस से भी जांच की जा रही है. अब देखना यह है कि पुलिस मामले में खुलासा करने के साथ ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या करती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप