नई दिल्लीः इंद्रपुरी पुलिस ने इवनिंग पेट्रोलिंग के दौरान ठक-ठक गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. दीपक पुरोहित, डीसीपी वेस्ट के अनुसार, पकड़े गए बदमाश का नाम बाबू है, जो इंद्रपुरी के जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.
पीछा कर आरोपी को पकड़ा
डीसीपी ने बताया कि इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसीपी मायापुरी और इंद्रपुरी एसएचओ की देखरेख में एएसआई अमृत और कांस्टेबल नरेश इलाके में इवनिंग पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने इस बदमाश को देखा. उसी दौरान बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने आरोपी का पीछा कर पकड़ लिया.