नई दिल्लीः पॉजिटिव पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए नई दिल्ली में टेलीमेडिसिन फैसिलिटी (telemedicine facility) और होम्योपैथी हेल्पलाइन (homeopathy helpline) लॉन्च किया गया, जिससे कोविड पॉजिटिव पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को फोन पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की परामर्श मिलेंगी.
नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव (DCP Deepak Yadav) के अनुसार सेवा भारती के सहयोग से जिले के पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए टेलीमेडिसिन फैसिलिटी की शुरुआत की गई है, जिससे कोविड संक्रमित पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को डॉक्टरों से उपचार संबंधित परामर्श ले सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः-ऑनलाइन जांच को तरजीह दे रही दिल्ली पुलिस, रिटायर्ड अधिकारी दे रहे ट्रेनिंग
डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए उपलब्ध रहेगी, जिनसे वो उपचार संबंधित सलाह ले सकेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लॉन्च किए गए, इस आयोजन से 56 पुलिसकर्मी और 5 डॉक्टरों की टीम जुड़ी थी.