नई दिल्ली: राजधानी के किराड़ी विधानसभा के नीति विहार वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से बिजली से संबंधित शिकायत को लेकर टाटा पावर ने कैंप लगाया. इस दौरान लोगों की समस्याओं का घर बैठे निराकरण किया गया. इसके साथ ही कॉलोनीवासियों को डिस्काउंट में एलईडी बल्ब भी दिया जा रहा है,जिससे लोग काफी खुश नजर आए.
कोरोना की वजह से हुई थी परेशानी
कोरोना की वजह से नाम, पता, कनेक्शन लेने और बदलवाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना पड़ा था. आज भी लोगों की परेशानी खत्म नहीं हुई. जिसके चलते टाटा पावर ने क्षेत्र में कैंप का आयोजन करते हुए लोगों की समस्या को हल करने का निर्णय लिया है. टाटा पावर की ओर से बताया गया काफी लंबे समय तक कोरोना के चलते काम ठप रहा. कोरोनावायरस की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस वजह से टाटा पावर ने सारा सिस्टम ऑनलाइन किया. घर बैठे समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया और सब कुछ ऑनलाइन कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- खबर का असर: किराड़ी रेलवे फाटक पर सड़क की हुई मरम्मत, नुकीले कीलों से परेशान थे लोग
RWA ने निभाई अहम भूमिका
RWA के महासचिव सोम नारायण सिंह बताते हैं कि हमारे ऑफिस में लोग बिजली से संबंधित शिकायत को लेकर आया करते थे तो हमने सोचा कैसे समस्याओं को हल किया जाए. टाटा पावर से बात की और टाटा पावर ने लोगों की समस्याओं को घर बैठे हल करने का निर्णय लिया. RWA के सलाहकार अमित जायसवाल ने कहा सब कुछ डिजिटल होने से लोगों को सुविधा मिली किसी को भटकने की जरूरत नहीं, सब कुछ घर बैठे कर सकते हैं.