ETV Bharat / state

टैगोर गार्डनः रेड एमआईजी फ्लैट के कई पार्कों की हालत खराब - रेड एमआईजी फ्लैट समाचार

टैगोर गार्डन इलाके की रेड एमआईजी फ्लैट के कई पार्कों की हालत खराब है. इन पार्कों में जगह-जगह कोरे और मलबे जमा है. साथ ही कई जगह लाइट भी चोरी हो चुके हैं. साफ-सफाई भी एक बड़ी समस्या बनी हुई, जिसके कारण पार्क में लोगों का आना-जाना नहीं के बराबर रह गया है. स्थानीय लोग इस बात से बेहद परेशान हैं.

tagore gardens park in bad condition
टैगोर गार्डन पार्क
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 4:05 PM IST

नई दिल्लीः टैगोर गार्डन के ग्रीन एमआईजी फ्लैट के कई पार्कों की हालत खराब है. कॉलोनी की लगभग आधे पार्कों में गंदगी, कूड़ा, मलवा पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं यहां बिजली के खंभे तक टूट गए हैं और जो खंबे लगे हुए हैं, उस पर से लाइटें चोरी हो चुकी है.

रेड एमआईजी फ्लैट के कई पार्कों की हालत खराब

स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या काफी दिनों से है. वहीं पार्क की बदहाली के कारण लोगों ने यहां आना भी छोड़ दिया है. लोगों ने बताया कि कई पार्कों में घास ही नहीं है, तो अधिकतर पार्कों में मलबा, पेड़ों की पत्तियां, टहनियां जगह-जगह जमा है, जिसके कारण लोग यहां आने से कतराने लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः-प्रशासन की लापरवाही: इलेक्ट्रिक पोल के खुले हुए बोर्ड से करंट लगने का खतरा

पहले थी अच्छी हालात

लोगों ने कहा कि कई बार उन्होंने एमसीडी से शिकायत भी की, बावजूद इसके कोई इसे देखने नहीं आया है. लोग इस परेशानी के लिए स्थानीय पार्षद पर भी आरोप लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इस कॉलोनी के पार्कों की हालत पहले काफी बेहतर हुआ करती थी, क्योंकि अक्सर इसका मेंटेनेंस किया जाता था.

नई दिल्लीः टैगोर गार्डन के ग्रीन एमआईजी फ्लैट के कई पार्कों की हालत खराब है. कॉलोनी की लगभग आधे पार्कों में गंदगी, कूड़ा, मलवा पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं यहां बिजली के खंभे तक टूट गए हैं और जो खंबे लगे हुए हैं, उस पर से लाइटें चोरी हो चुकी है.

रेड एमआईजी फ्लैट के कई पार्कों की हालत खराब

स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या काफी दिनों से है. वहीं पार्क की बदहाली के कारण लोगों ने यहां आना भी छोड़ दिया है. लोगों ने बताया कि कई पार्कों में घास ही नहीं है, तो अधिकतर पार्कों में मलबा, पेड़ों की पत्तियां, टहनियां जगह-जगह जमा है, जिसके कारण लोग यहां आने से कतराने लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः-प्रशासन की लापरवाही: इलेक्ट्रिक पोल के खुले हुए बोर्ड से करंट लगने का खतरा

पहले थी अच्छी हालात

लोगों ने कहा कि कई बार उन्होंने एमसीडी से शिकायत भी की, बावजूद इसके कोई इसे देखने नहीं आया है. लोग इस परेशानी के लिए स्थानीय पार्षद पर भी आरोप लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इस कॉलोनी के पार्कों की हालत पहले काफी बेहतर हुआ करती थी, क्योंकि अक्सर इसका मेंटेनेंस किया जाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.