नई दिल्लीः दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने एक तड़ीपार बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान रोहित उर्फ रितिक के रूप में हुई है. ये द्वारका के सेक्टर 3 इलाके का रहने वाला है. इस पर लूट और स्नैचिंग के 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसे एक साल के लिए 9 नवंबर 2022 तक के लिए दिल्ली से तड़ीपार किया गया था.
डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार इलाके में बदमाशों की पकड़ और अपराध की रोकथाम के लिए लगातार पुलिस टीम अलर्ट मोड़ पर रहती है. इतना ही नहीं, पुलिस अपने सूत्रों को सक्रिय कर संदिग्धों के बारे में पता करती रहती है. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस को बिंदापुर इलाके के एक तड़ीपार बदमाश को देखे जाने की जानकारी मिली थी.
ये भी पढ़ेंः अशोक प्रधान-नीतू दाबोदिया गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एएसआई उमेश, महेश और अन्य की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोच लिया गया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.