नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन ने जहां एक तरफ सभी के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है, वहीं दिल्ली के जाफरपुर कलां के शेल्टर होम में छोटे-छोटे बच्चे झूला-झूलते हुए नजर आए. इन बच्चों के चेहरे झूला-झूलने के बाद खूशी से झूम उठे.
झूला झूलते और खेलते नजर आए बच्चे
यह नजारा जाफरपुर कलां स्थित सरकारी स्कूल का है, जिसे लॉकडाउन के दौरान शेल्टर होम में तब्दील कर दिया गया है और यहां पर मजदूर परिवारों को रखा गया है. इनमें काफी छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जो अपने माता-पिता के साथ यहां रहते हैं और लॉकडाउन के बाद से इनके लिए खेलना-कूदना जैसे असंभव हो गया था, परंतु पुलिस इन बच्चों के चेहरे पर खुशियां लेकर आई.
आप देख सकते हैं, यहां पुलिस स्टाफ की निगरानी में छोटे-छोटे बच्चे किस तरह से झूलों पर उछल-कूद कर रहे हैं और एक झूले से दूसरे झूले पर जाकर खेल रहे हैं. इनके चेहरे पर यह खुशी साफ देखी जा सकती है कि इन्हे काफी दिनों बाद इस तरह से खेलने का मौका मिला है, नहीं तो जैसे यह बच्चे खेलना ही भूल गए थे.