नई दिल्ली: डाबड़ी थाना इलाके में नार्थ ईस्ट मूल की एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस को इस मामले की सूचना एक हॉस्पिटल से मिली, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भिजवाया गया. मृत युवती की पहचान 26 वर्षीय लालसंगजुअली के तौर पर हुई. वह एक स्पा में काम करती थी और एक महीने पहले ही मुंबई से दिल्ली आई थी.
जानकारी के मुताबिक, मिजोरम की रहने वाली युवती गली नंबर सात महावीर एंकलेव एरिया में एक महिला दोस्त के साथ रहती थी. उसे बुधवार को बेहोशी की हालत में इंदिरा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को इस मामले की सूचना मिली. उसकी मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: रोगी की संदिग्ध मौत के बाद नशा मुक्ति केंद्र से 52 मरीज फरार
हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि सोमवार रात को इस युवती ने ड्रिंक भी की थी. वह मंगलवार को सोकर उठ भी गई थी, जिसे कहीं बाहर जाना था. अब पुलिस उसके साथ रहने वाली फ्रैंड के बयान दर्ज करेगी, जिसके बाद पता चल सकेगा कि आखिर सोमवार रात उसके सोने के बाद और बेहोश हाेने तक के समय घर में क्या हुआ था? उसकी ड्रिंक में कुछ मिलाया तो नहीं गया? यह सब जानने के लिए पुलिस उसके बिस्तरे को भी जांच के लिए भेजेगी. अभी तक की जांच में उसकी कोई पुरानी मेडिकल हिस्ट्री की बात सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें: OYO होटल में महिला मित्र के साथ आए युवक की संदिग्ध मौत, दोनों की बीच हुआ था झगड़ा