ETV Bharat / state

स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मुट्ठेबाज गैंग का किया पर्दाफाश, पहुंचाया तिहाड़

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो एड्रेस पूछकर लोगों को बेवकूफ बनाता था और मौका देखते ही ठगी की वारदात को अंजाम देता था.

author img

By

Published : Feb 23, 2019, 11:45 AM IST

स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मुट्ठेबाज गैंग को किया गिरफ्तार

वेस्ट कीस्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है.बता देंकि वेस्ट तिलक नगर थाने में मिली एक शिकायत पर कार्रवाई के दौरान फुटेज हाथ लगी थी.जिसके आधार पर इस मुट्ठेबाज गैंग को गिरफ्तार किया गया है.

पब्लिक प्लेस का पता पूछकर करते थे ठगी

पता पूछकर करते थे ठगी

पूछताछ के दौरान पता चला कि ये गैंगनिजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, धौला कुआं या किसी भीड़भाड़ जगह का एड्रेस पूछने के बहाने बात करना शुरू करता है.लोगों को अपनी बातों में उलझाकर फिर ठगी की वारदात को अंजाम देताहै.

अगर आपके साथ इस तरह की कोई वारदात हुई है तो आप पूछताछ केलिए वेस्ट स्पेशल स्टाफ में कॉल कर सकते हैं. नंबर 011-252 26 550 पर संपर्क करें.

वेस्ट कीस्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है.बता देंकि वेस्ट तिलक नगर थाने में मिली एक शिकायत पर कार्रवाई के दौरान फुटेज हाथ लगी थी.जिसके आधार पर इस मुट्ठेबाज गैंग को गिरफ्तार किया गया है.

पब्लिक प्लेस का पता पूछकर करते थे ठगी

पता पूछकर करते थे ठगी

पूछताछ के दौरान पता चला कि ये गैंगनिजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, धौला कुआं या किसी भीड़भाड़ जगह का एड्रेस पूछने के बहाने बात करना शुरू करता है.लोगों को अपनी बातों में उलझाकर फिर ठगी की वारदात को अंजाम देताहै.

अगर आपके साथ इस तरह की कोई वारदात हुई है तो आप पूछताछ केलिए वेस्ट स्पेशल स्टाफ में कॉल कर सकते हैं. नंबर 011-252 26 550 पर संपर्क करें.

Intro:अगर आप निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन धौला कुआं,,,,, या किसी अन्य जगह पर आप खड़े है. और आपसे कोई एड्रेस पूछने के बहाने बात करना चाह रहा हो तो कृपया सावधान हो जाइए कहीं,, इस गैंग के गिरोह का अगला शिकार आप ना हो क्योंकि....वेस्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें वेस्ट तिलक नगर थाना की एक वारदात में आई फुटेज के आधार पर मुट्ठेबाज गैंग को गिरफ्तार किया है.


Body:पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो उन्हों पता चला कि,, जो पब्लिक से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन धौला कुआं या किसी अन्य जगह का एड्रेस पूछने के बहाने बात करना शुरू करते हैं व गैंग का एक सदस्य इस बीच आकर नजदीक खड़ा हो जाता है जो पहला सदस्य पब्लिक के आदमी से बोलता है कि उसके मालिक के घर या दुकान पर टीवी या कोई अन्य सामान गलती से उससे टूट गया और उसके मालिक ने नौकरी से निकाल दिया है. और जो अब उसे गांव जाना है और वह अपने मालिक के घर से एक नोटों का बंडल चुरा लाया. तभी दोनों गैंग सदस्य बहला-फुसलाकर पब्लिक पर्सन से एक कपड़े में लिपटे हुए कागजों का बंडल जो हल्का सब पता होता है जिस में देखने पर एक नोट 100 -500- 2000 का दिखाई देता है.


Conclusion:व बंडल चारों तरफ से बंधा होता है उसके बाद यह देखकर पब्लिक पर्सन उस गैंग के बातों में आ जाती है. और वह उन्हें उनकी रकम देते हैं.तभी यह लोग नोटों का बंडल थमा आकर चीटिंग करके या कैश या ज्वेलरी ले जाते हैं. और इसके बाद जब पब्लिक पर्सन घर जाकर अपने नोटों के बंडल को देखता है. तो वह चकाचौंध रह जाता है और खुद को ठगा महसूस करता है.

इस modus operandi की वारदातें जिन जिन थानों में दर्ज है. और आयो इन उपयुक्त से पूछताछ करना चाहते हैं. तो अभी वेस्ट स्पेशल स्टाफ में फोन नंबर 011-252 26 550 पर संपर्क करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.