ETV Bharat / state

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मांगी दो लाख की रंगदारी, स्पेशल स्टाफ पुलिस ने आरोपी को दबोचा - द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ पुलिस

रात में कॉल करके दो लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है.

delhi news
रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 8:10 AM IST

नई दिल्ली : द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी रात में कॉल करके धमकी दे रंगदारी मांग रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलवान पराशर के रूप में हुई है. वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था. पीड़ित ने 18 जनवरी को छावला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 16 जनवरी की रात 10:30 बजे उसके पास एक अननोन नंबर से कॉल आया था. उसने फोन पर धमकी देकर दो लाख रुपये मांगे, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें : मुगल गार्डन का नाम बदलने के बाद चर्चा में दिल्ली के पार्क, क्या इनके भी बदलेंगे नाम...?

पीड़ित की उस शिकायत पर छावला थाने में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई. इस मामले की आगे की कार्रवाई के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया था. एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एसएचओ छावला पंकज कुमार, स्पेशल स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर बहादुर, सहायक सब इंस्पेक्टर महेश, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप और कॉन्स्टेबल रवि की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मामले की जांच शुरू की गई.

कई दिनों की छानबीन के बाद स्पेशल स्टाफ पुलिस ने छावला पुलिस के साथ मिलकर 2 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले आरोपी को कुतुब विहार इलाके में नाला रोड पर ट्रेप कर लिया. पूछताछ में आरोपी की पहचान बलवान पराशर के रूप में हुई. पूछताछ में उसने बताया कि उसपर काफी कर्ज हो गया था. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उसने यह योजना बनाई और फिर उसने पीड़ित को कॉल करके दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की और कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने एमसीडी के फंड और कर्मचारियों के वेतन के लिए जारी किए 2000 करोड़ रुपए

नई दिल्ली : द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी रात में कॉल करके धमकी दे रंगदारी मांग रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलवान पराशर के रूप में हुई है. वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था. पीड़ित ने 18 जनवरी को छावला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 16 जनवरी की रात 10:30 बजे उसके पास एक अननोन नंबर से कॉल आया था. उसने फोन पर धमकी देकर दो लाख रुपये मांगे, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें : मुगल गार्डन का नाम बदलने के बाद चर्चा में दिल्ली के पार्क, क्या इनके भी बदलेंगे नाम...?

पीड़ित की उस शिकायत पर छावला थाने में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई. इस मामले की आगे की कार्रवाई के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया था. एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एसएचओ छावला पंकज कुमार, स्पेशल स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर बहादुर, सहायक सब इंस्पेक्टर महेश, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप और कॉन्स्टेबल रवि की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से मामले की जांच शुरू की गई.

कई दिनों की छानबीन के बाद स्पेशल स्टाफ पुलिस ने छावला पुलिस के साथ मिलकर 2 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले आरोपी को कुतुब विहार इलाके में नाला रोड पर ट्रेप कर लिया. पूछताछ में आरोपी की पहचान बलवान पराशर के रूप में हुई. पूछताछ में उसने बताया कि उसपर काफी कर्ज हो गया था. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उसने यह योजना बनाई और फिर उसने पीड़ित को कॉल करके दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की और कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने एमसीडी के फंड और कर्मचारियों के वेतन के लिए जारी किए 2000 करोड़ रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.