ETV Bharat / state

स्पेशल सेल ने आर्म्स सप्लाई के तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, 11 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद

Smugglers Of Arms Supplies Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आर्म्स सप्लाई करने के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पॉइंट 32 बोर की 11 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की गई हैं. वहीं द्वारका से एक क्रिमिनल को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 6:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम में आर्म्स सप्लाई करने के एक और बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक हथियार बनाने वाला मैन्युफैक्चरर भी है. इनके पास से 11 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया है. जो दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश के क्रिमिनलों को उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश से लाया गया था.

डीसीपी आलोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विमल कुमार, सुमित कुमार और अमरजीत सिंह उर्फ सरदार के रूप में हुई है. ये तीनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और मध्य प्रदेश खरगोन के रहने वाले हैं. बरामद सभी 11 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल पॉइंट 32 बोर की हैं.

मामले की छानबीन के दौरान स्पेशल सेल की टीम को जानकारी मिली कि इस तरह का गैंग एक्टिव है. जो दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश की क्रिमिनल को हथियार उपलब्ध करा रहे हैं. एक स्पेसिफिक इनफॉरमेशन के आधार पर पुलिस टीम ने साउथ दिल्ली के प्रहलादपुर अंडरपास के पास दो हथियार तस्करों को दबोचा. उनके पास से हथियार की खेप बरामद की गई.एसीपी वेद प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह और सतविंदर सिंह की टीम मामले की छानबीन कर रही थी.

ये भी पढें : दिल्ली में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर चोर गिरफ्तार

पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि ये लोग हाशिम बाबा गैंग को हथियार सप्लाई करने आए थे. ये हथियार मध्य प्रदेश के खरगोन के रहने वाले अमरजीत से लेकर आए थे. एक पिस्टल 8000 में लेकर आए थे, जिसे आगे 25000 में सप्लाई करना था. इस तरह अभी तक ये तस्कर 50 से ज्यादा पिस्टल पिछले दो सालों में सप्लाई कर चुके हैं.
इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से अमरजीत को भी धर दबोचा. उसके पास से भी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया. उसने पूछताछ में बताया कि वह खरगोन में सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बनाने की फैक्ट्री चलाता है और आगे फिर इन लोगों के जरिए सप्लाई करवाता है. अमरजीत के खिलाफ इंदौर में भी आर्म्स एक्ट का मामला पहले से भी दर्ज है.

हथियार और जिंदा कारतूस के साथ क्रिमिनल गिरफ्तार

दिल्ली के ही डाबड़ी थाना इलाके में एक और मामला सामने आया है जहां एक क्रिमिनल को हथियार लेकर रात में चोरी छुपे निकालना महंगा पड़ गया .पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की नजर उस पर पड़ गई और भागने से पहले उसे पीछा करके फिल्मी स्टाइल में दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस टीम ने उस क्रिमिनल को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान चरण सिंह उर्फ लव के रूप में हुई है. यह दिल्ली के महावीर एंक्लेव कालोनी का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने कंट्रीमेड पिस्टल के अलावा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
ये भी पढें :साइबर क्रिमिनल ने एआई टूल का इस्तेमाल कर बुजुर्ग से वसूली फिरौती, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम में आर्म्स सप्लाई करने के एक और बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक हथियार बनाने वाला मैन्युफैक्चरर भी है. इनके पास से 11 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया है. जो दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश के क्रिमिनलों को उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश से लाया गया था.

डीसीपी आलोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विमल कुमार, सुमित कुमार और अमरजीत सिंह उर्फ सरदार के रूप में हुई है. ये तीनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और मध्य प्रदेश खरगोन के रहने वाले हैं. बरामद सभी 11 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल पॉइंट 32 बोर की हैं.

मामले की छानबीन के दौरान स्पेशल सेल की टीम को जानकारी मिली कि इस तरह का गैंग एक्टिव है. जो दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश की क्रिमिनल को हथियार उपलब्ध करा रहे हैं. एक स्पेसिफिक इनफॉरमेशन के आधार पर पुलिस टीम ने साउथ दिल्ली के प्रहलादपुर अंडरपास के पास दो हथियार तस्करों को दबोचा. उनके पास से हथियार की खेप बरामद की गई.एसीपी वेद प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह और सतविंदर सिंह की टीम मामले की छानबीन कर रही थी.

ये भी पढें : दिल्ली में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर चोर गिरफ्तार

पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि ये लोग हाशिम बाबा गैंग को हथियार सप्लाई करने आए थे. ये हथियार मध्य प्रदेश के खरगोन के रहने वाले अमरजीत से लेकर आए थे. एक पिस्टल 8000 में लेकर आए थे, जिसे आगे 25000 में सप्लाई करना था. इस तरह अभी तक ये तस्कर 50 से ज्यादा पिस्टल पिछले दो सालों में सप्लाई कर चुके हैं.
इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से अमरजीत को भी धर दबोचा. उसके पास से भी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया. उसने पूछताछ में बताया कि वह खरगोन में सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बनाने की फैक्ट्री चलाता है और आगे फिर इन लोगों के जरिए सप्लाई करवाता है. अमरजीत के खिलाफ इंदौर में भी आर्म्स एक्ट का मामला पहले से भी दर्ज है.

हथियार और जिंदा कारतूस के साथ क्रिमिनल गिरफ्तार

दिल्ली के ही डाबड़ी थाना इलाके में एक और मामला सामने आया है जहां एक क्रिमिनल को हथियार लेकर रात में चोरी छुपे निकालना महंगा पड़ गया .पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की नजर उस पर पड़ गई और भागने से पहले उसे पीछा करके फिल्मी स्टाइल में दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस टीम ने उस क्रिमिनल को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान चरण सिंह उर्फ लव के रूप में हुई है. यह दिल्ली के महावीर एंक्लेव कालोनी का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने कंट्रीमेड पिस्टल के अलावा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
ये भी पढें :साइबर क्रिमिनल ने एआई टूल का इस्तेमाल कर बुजुर्ग से वसूली फिरौती, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Dec 12, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.