नई दिल्ली: पीसीआर की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक 3 साल की लापता बच्ची को उसके माता-पिता के पास वापस पहुंचाया. जो अपने घर के बाहर खेलते समय रास्ता भटकने के कारण दूर निकल गई थी.
गाजीपुर गांव से मिली थी जानकारी
डीसीपी ईशा पाण्डेय के अनुसार, एएसआई सुरेश कुमार और कॉन्स्टेबल संजय अपने इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्हें गाजीपुर गांव से एक लापता बच्ची के बारे में जानकारी मिली. जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची से बातचीत की तो वह अपने घर का पता नहीं बता पाई, जिसके बाद उन्होंने बच्ची को अपने साथ लेकर उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी.
अशोक डेयरी के पास मिली लापता बच्ची की मां
पीसीआर की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ अनाउंसमेंट भी की. इस दौरान जब पीसीआर की टीम अशोक डेयरी के पास पहुंची तो एक महिला अनाउंसमेंट सुनकर पेट्रोलिंग वैन के पास आई, जो अपनी लापता बेटी को ढूंढ रही थी. महिला ने पुलिस के साथ अपनी बेटी को देखते ही पहचान लिया और बच्ची ने भी मां की पहचान कर ली.
बच्ची को किया गया मां के हवाले
इसके बाद पीसीआर की टीम ने गाजीपुर पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया.