नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली में स्पेशल स्टाफ की टीम ने रेकी कर घरों में चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. इनके पास से दो लैपटॉप 6 जोड़ी पायल, दो गैस सिलेंडर और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
पुलिस टीम ने दोनों को किया ट्रैप
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि जिले में सेंधमारी की वारदातों को देखते हुए उन्हें रोकने के लिए जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया था. इन सेंधमारों को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार और उनकी टीम ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
इनफॉर्मर की मदद से इन दोनों की पहचान की गई. उसके बाद ट्रैप लगाकर इन दोनों को पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि बदमाश कूड़ा उठाने के दौरान घरों में रेकी करते थे. उसके बाद मौका देख कर घरों में सेंधमारी करते थे.
अमित के इशारे पर लोगों के घरों में घुसता था
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार हुए सेंधमार की पहचान अमित उर्फ टोटू के रूप में हुई है. जो मोहन गार्डन का रहने वाला है, जबकि पकड़ा गया दूसरा व्यक्ति नाबालिग है और अमित की इशारे पर लोगों के घरों में घुसता था.
रिसीवर की तलाश में जुटी पुलिस
इन दोनों को पकड़ने के बाद पुलिस अब इनके रिसीवर की तलाश कर रही है. जो चोरी हुई सामानों को इनसे खरीद कर आगे बेचता था.