नई दिल्लीः द्वारका जिले में अवैध गतिविधियों और धंधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर नजर बनाए रखती है. इसी क्रम में बिंदापुर की पुलिस ने गैंबलिंग में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सनी, प्रवीण गर्ग और सुमित सेठ के रूप में हुई है. ये सभी उत्तम नगर इलाके के रहने वाले हैं.
पुलिस के अनुसार, इनके पास से दांव पर लगे 1 लाख 70 हजार रुपये कैश और प्लेइंग कार्ड्स बरामद किया गया है. इन्हें एसआई दुर्गेश, कांस्टेबल महिपाल, कांस्टेबल सत्यम, हेड कांस्टेबल जितेंद्र और इलाके में मौजूद ईआरवी स्टाफ की टीम ने पकड़ा.
ये भी पढ़ें-ख्याला गैंगवार का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान जब जैन कॉलोनी के दुर्गा माता मंदिर के पास पहुंची, तो उनकी नजर गैंबलिंग में लगे 6-7 लोगों पर पड़ी, जो पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे. इस पर पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर तीन लोगों को दबोच लिया, जबकि बाकी भागने में सफल रहे. बेलेबल ऑफेंस होने की वजह से बाद में तीनों आरोपियों को बेल पर छोड़ दिया गया.