नई दिल्ली: नजफगढ़-झड़ौदा टर्मिनल पर लगने वाली 40 साल पुरानी सब्जी मंडी को बाबा हरिदास नगर इलाके में शिफ्ट किया गया था. मंडी के शिफ्ट होने के बाद लॉकडाउन में तो यहां पर सोशल डिस्टेंस देखने को मिला अनलॉक 1.0 में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मंडी में अभी बेतहाशा भीड़ देखने को मिलेगी जिससे सही तरीके से शायद व्यवस्था ना हो सके. इसे लेकर ईटीवी की टीम ने मंडी का जायजा लेते हुए दुकानदारों से बातचीत की.
नई जगह पर मंडी शिफ्ट होने से खुश हैं दुकानदार
इस दौरान यह देखा गया कि मंडी में उसी तरह सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है जिस तरह लॉकडाउन के दौरान किया जा रहा था. इसका एक बड़ा कारण यह है कि मंडी काफी बड़ी जगह पर शिफ्ट की गई है और यहां के लोग भी सोशल डिस्टेंस को लेकर पूरी तरह जागरूक हैं.
पुलिस जवान रहते हैं तैनात
इस बारे में मंडी में दुकान लगाने वाले रमेश ने बताया कि पुरानी मंडी में काफी भीड़भाड़ हुआ करती थी. लेकिन यहां की स्थिति बिल्कुल अलग है, जिससे उन्हें दुकानदारी करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आती और पुलिस के साथ-साथ सिविल डिफेंस के जवान भी हर वक्त उनकी मदद के लिए तैनात रहते हैं.
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं ग्राहक
वही एक अन्य दुकानदार ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में उनका पूरा साथ देती है. और ग्राहकों को लगातार जागरूक करती है जिससे ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए सर्कल में खड़े रहकर खरीदारी करते हैं.