नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका थाने की पुलिस टीम ने हाइवे पर लूटपाट और स्नैचिंग करने वाले एक गैंग के लीडर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार का इनाम भी दिल्ली पुलिस की तरफ से घोषित था.
जाल बिछाकर पुलिस ने दबोचा
DCP आउटर सेजू पी कुरुविला के निर्देश पर SHO मुंडका सुरेंद्र सिंह संधू, सब इंस्पेक्टर रमेश, सहायक सब इंस्पेक्टर आज़ाद, हेड कांस्टेबल विजय, कुलबीर, कांस्टेबल हरीश अजर अनिल की टीम ने इसे ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इसके पास से देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि यह स्क्रैप डीलर भी है और अभिमन्यू, बृजवासी, कन्हैया के साथ मिलकर गैंग भी चलाता था.
शाहबाद डेयरी का रहने वाला है बदमाश
गिरफ्तार ईनामी बदमाश अशोक शाहबाद डेयरी इलाके का रहने वाला है. इसके खिलाफ मुंडका थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मुंडका पुलिस को भी इसकी तलाश थी.
सभी साथी हो गए थे गिरफ्तार
इसने रोहतक रोड पर अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर सहित ट्रक को अगवा कर लिया था. जिसमें लाखों के बर्जर पेंट के डिब्बे भरे हुए थे.
उस मामले में इसके 3 साथी अभिमन्यू, बृजवासी और कन्हैया गिरफ्तार हो गए थे, लेकिन ये फरार चल रहा था.