नई दिल्ली: मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक झपटमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से छीने गए रुपए बरामद किए हैं. इसकी पहचान रोहित शर्मा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडाः दादरी में मुठभेड़ के बाद गोकश गिरफ्तार, 5 साथी फरार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, पीड़ित धर्म सिंह रावत ने मोहन गार्डन थाना में रुपये छीने जाने का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें पीड़ित ने बताया कि एटीएम से रुपये निकाल कर बाहर आ रहा था, तभी एटीएम के बाहर पीले जैकेट में खड़ा व्यक्ति उसके रुपए छीनकर फरार हो गया. इसके बाद एएसआई कृष्ण कुमार की टीम ने एटीएम के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की.
झपटमार के पास से बरामद किया गया कैश
सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने पीले रंग के जैकेट में एक व्यक्ति को काले रंग की स्कूटी पर देखा जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी को धर दबोचा और पीड़ित व्यक्ति को आरोपी की पहचान करने के लिए बुलाया गया. पीड़ित ने आरोपी की पहचान कर ली और आरोपी ने भी पीड़ित से रुपए छीने जाने की बात कबूली जिसके बाद उसके पास से कैश बरामद कर लिया गया.