नई दिल्ली : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दो किलो 331.800 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. जिसे तस्करी कर मस्कट से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक लाया गया था. बरामद गोल्ड की कीमत एक करोड़ 22 लाख 42 हजार रुपये आंकी जा रही है. इस मामले में कस्टम की टीम ने आरोपी हवाई यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार जयपुर कस्टम की टीम ने एक यात्री के संदिग्ध रुट के आधार पर पूछताछ और तलाशी के लिए पकड़ा. जांच के दौरान आरोपी यात्री के पास से 2331.800 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया. इससे पहले संदिग्ध यात्री के चेकइन बैग की एक्स-रे स्क्रीनिंग में आयरन प्रेस के अंदर गहरे रंग के किसी चीज की संदिग्ध इमेज नजर आयी.
ये भी पढ़ें: IGI पर CISF ने पकड़ा 40 लाख की विदेशी मुद्रा
जिस पर बैग की तलाशी पर कस्टम अधिकारियों को उसमे एक आयरन प्रेस मिला. जिसे खोलने पर गोल्ड का बना प्रेशर प्लेट बरामद किया गया. जिसे मोटे स्टील की परत से लपेटकर आयरन प्रेस में छुपाया गया था. बरामद 2331.800 ग्राम गोल्ड की कीमत 1 करोड़ 22 लाख 42 हजार रुपये बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम की टीम ने गोल्ड को जब्त कर आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप