नई दिल्ली: डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ की देखरेख में एएसआई सतपाल और दिल्ली होमगार्ड के कॉन्स्टेबल सोनू झडोदा बॉर्डर से झडोदा नाला की ओर पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने तेज रफ्तार में आ रही सेंट्रो कार को देखा और उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया.
कार में मौजूद ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने उसका पीछा करना शुरू किया. इस दौरान ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार खेतों में जा घुसी.
ये भी पढ़ें:-कोलकाता कस्टम ने जब्त किया 41.54 लाख का सोना
जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर से भागने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. कार की तलाशी ली गई तो कार से 35 कार्टून शराब बरामद हुई, जिसमें 1750 क्वार्टर भरे हुए थे. इसके बाद बाबा हरिदास नगर थाना में एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.