नई दिल्ली: लॉकडाउन के समय में कई संस्थाएं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर रही हैं, जिससे ब्लड बैंकों की सहायता की जा सके. इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सिंधी समाज के जरिए ब्लड डोनेट किया गया.
हॉस्पिटल और ब्लड बैंक की मदद
इस ब्लड डोनेशन अभियान की शुरुआत संजीव चावला और दिल्ली प्रदेश एकता युवा मंच के अध्यक्ष मनोज सिंधी द्वारा की गई. इन्होंने जब देखा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश लड़ रहा है, तो ऐसे समय में उन्हें अपना योगदान देना चाहिए. इस सोच के चलते हॉस्पिटल में जब खून की कमी हो तो उनका ब्लड इस्तेमाल में लाया जा सके.
युवाओं ने 69 यूनिट ब्लड किया डोनेट
इस अभियान के लिए संजीव चावला ने युवाओं को एकत्रित किया और आप देख सकते हैं इस ब्लड डोनेशन में सभी युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक-एक कर अपना ब्लड डोनेट किया. इस दौरान ब्लड बैंक को कुल 69 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया.
इस तरह अलग-अलग इलाकों में लोग ब्लड डोनेशन के लिए आगे आ रहे हैं और संकट की इस घड़ी में ब्लड बैंक और हॉस्पिटल की मदद करने में जुटे हुए हैं, जिससे खून की कमी को पूरा किया जा सके.