नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 17 स्थित केशव कुंज अपार्टमेंट के बगल से जा रही सर्विस लेन की ना सिर्फ हालत जर्जर हो रखी है, बल्कि इस सर्विस लेन के नीचे डाली गई सीवर लाइन के ढक्कन भी खुले हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-छतरपुर: सड़क की जर्जर हालत बनी समस्या, शिकायत के बाद भी सुधार नहीं
लाइट नहीं होने से ज्यादा है खतरा
इतना ही नहीं इस सर्विस लेन पर कोई स्ट्रीट लाइट रोड लाइट भी नहीं है. जिसकी वजह से यह लोगों के लिए और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. श्रीकेशव कुंज अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि सर्विस लेन की ऐसी हालत के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. जिसको लेकर लोगों ने संबंधित प्रशासन से शिकायत ने भी की है बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.