नई दिल्ली: दिल्ली की उपनगरी द्वारका सेक्टर-16 में पिछले कुछ समय से सड़क पर बहता सीवर का गंदा पानी, स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है. हर दिन हजारों लोग इस रास्ते से होकर गुजरते हैं, बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है.
तस्वीरें, द्वारका सेक्टर 16 की हैं, जिनमें द्वारका की मुख्य सड़क पर लगे पानी को देखकर एक बार तो आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि ये सड़क है या तालाब. सड़क की ये हालत तब है, जब बारिश नहीं हो रही है. सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जब बारिश होने पर यहां के हालात कैसे होंगे. सड़कों पर जमा पानी की वजह से लोगों को यहां के गड्ढों का पता ही नहीं चल पाता , जिस कारण अक्सर छोटी-बड़ी गाड़ियां इसमें फंसती रहती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद वाटर लॉगिंग ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत
द्वारका की मुख्य सड़क और मेट्रो के पास होने की वजह से हर दिन हजारों लोग इस गंदे-बदबूदार परेशानी को झेलने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की गईं. पानी निकालने के लिए दो मशीने लगाई गई हैं, फिलहाल एक ही मशीन से पानी निकाला जा रहा है. उससे जितना पानी निकाला जाता है उससे ज्यादा बैक होकर वापस सड़क पर आ जाता है.
लोगों का कहना है कि यह बहुत ही व्यस्त सड़क है, इस पर लगातार गाड़ियां चलती रहती हैं. इस सड़क से लोग गुरुग्राम और दूसरी तरफ पालम तक जाते हैं. यहीं पर पुलिस कॉलोनी भी है, जिसमें पुलिसकर्मी रहते हैं, लेकिन सभी गंदे पानी से होकर यहां गुजरते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप