ETV Bharat / state

कोरोनाः बिना जान की परवाह किए एयरपोर्ट पर डटे हुए हैं सुरक्षाकर्मी - Corona virus news

आईजीआई एयरपोर्ट की देखरेख कर रहे कर्मचारी और सीआईएसएफ के कर्मी अभी भी 24 घंटे सेवा दे रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के कारण आईजीआई एयरपोर्ट से सभी प्रकार के वाणिज्यिक परिचालन को बंद कर दिया गया है.

Security personnel are doing continuous duty at IGI Airport
आईजीआई एयरपोर्ट
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 4:17 PM IST

नई दिल्लीः जहां एक ओर लॉकडाउन के बाद से आम लोग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों में बंद हैं. दूसरी ओर इस स्थिति में भी कई ऐसे लोग हैं, जो दिन रात अपनी सेवा दे रहे है.

बिना जान की परवाह किए एयरपोर्ट पर डटे हुए हैं सुरक्षाकर्मी

उन्ही में से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सेवा देने वाले लोग भी हैं. यहां इस समय भी एयरपोर्ट की देखरेख, ऑपरेशंस, हाउसकीपिंग, एटीसी और सुरक्षा के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के कर्मचारी और सीआईएसएफ के कर्मी 24 घंटे सेवा दे रहे हैं.

परिचालन बंद करने के बाद भी खुला है एयरपोर्ट

डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन से आईजीआई एयरपोर्ट से सभी प्रकार के वाणिज्यिक परिचालन को बंद कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद आईजीआई एयरपोर्ट 24Χ7 चालू है. लॉकडाउन लागू होने के बाद 25 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन बंद हो गया था.

कार्गो और रेस्क्यू उड़ानों का संचालन जारी

ऐसे समय में भी दिल्ली एयरपोर्ट से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की अनुमति के बाद विभिन्न देशों द्वारा संचालित कार्गो और रेस्क्यू की निकासी उड़ाने संचालित हो रही है. 25 मार्च से 2 अप्रैल तक लगभग 30 निकासी उड़ाने संचलित हुई है. जिसके माध्यम से इन 10 दिनों में 5,751 फंसे हुए जापान, नॉर्वे, जर्मनी, अफगानिस्तान, पोलैंड, रूस, फ्रांस आदि देशों के नागरिकों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद की गई है.

नई दिल्लीः जहां एक ओर लॉकडाउन के बाद से आम लोग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घरों में बंद हैं. दूसरी ओर इस स्थिति में भी कई ऐसे लोग हैं, जो दिन रात अपनी सेवा दे रहे है.

बिना जान की परवाह किए एयरपोर्ट पर डटे हुए हैं सुरक्षाकर्मी

उन्ही में से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सेवा देने वाले लोग भी हैं. यहां इस समय भी एयरपोर्ट की देखरेख, ऑपरेशंस, हाउसकीपिंग, एटीसी और सुरक्षा के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के कर्मचारी और सीआईएसएफ के कर्मी 24 घंटे सेवा दे रहे हैं.

परिचालन बंद करने के बाद भी खुला है एयरपोर्ट

डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन से आईजीआई एयरपोर्ट से सभी प्रकार के वाणिज्यिक परिचालन को बंद कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद आईजीआई एयरपोर्ट 24Χ7 चालू है. लॉकडाउन लागू होने के बाद 25 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन बंद हो गया था.

कार्गो और रेस्क्यू उड़ानों का संचालन जारी

ऐसे समय में भी दिल्ली एयरपोर्ट से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की अनुमति के बाद विभिन्न देशों द्वारा संचालित कार्गो और रेस्क्यू की निकासी उड़ाने संचालित हो रही है. 25 मार्च से 2 अप्रैल तक लगभग 30 निकासी उड़ाने संचलित हुई है. जिसके माध्यम से इन 10 दिनों में 5,751 फंसे हुए जापान, नॉर्वे, जर्मनी, अफगानिस्तान, पोलैंड, रूस, फ्रांस आदि देशों के नागरिकों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.