नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र के रघुवीर एंक्लेव में 4 दिसंबर को एक नाबालिग सहित चार लोगों पर फायरिंग की गई थी. इस मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो अपने नाबालिग साथी के साथ फायरिंग की वारदात में शामिल था. इसकी पहचान अमन भारद्वाज उर्फ मोनू के रूप में हुई है और यह न्यू रोशनपुरा का निवासी है.
साथी से पूछताछ के बाद लगाया गया ट्रेप
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में हेड कांस्टेबल दीपक और कॉन्स्टेबल प्रीतम की टीम ने पकड़े गए नाबालिग से पूछताछ करने के बाद उसके साथी की तलाश शुरू की. इसके बाद फिर लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से अमन को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. अमन के पास से एक वेस्पा स्कूटी भी बरामद की गई है.
वारदात को अंजाम देने के बाद हो गया था फरार
पूछताछ में अमन ने खुलासा किया कि उसका साथी वारदात वाले दिन उसके पास आया और उसे बताया कि वह अंकित को गोली मारने जा रहा है. इस पर अमन ने भी उसके साथ अंकित के घर जाने का फैसला किया. जहां पहुंच कर उसके साथी ने अंकित पर गोली चलाई लेकिन अंकित किसी तरह बच निकला और गोली के छर्रे पास में मौजूद चार लोगों को लग गए. यह देखते ही दोनों मौके से फरार हो गए थे.
द्वारका साउथ और नवाबगंज थाने में 2 मामले दर्ज
बता दें कि इस मामले में बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने कुछ दिन पहले ही एक नाबालिग को पकड़ा था, जिसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा भी बरामद किया गया था और तभी से पुलिस को अमन की तलाश थी. जानकारी के अनुसार, अमन पर द्वारका साउथ और यूपी के नवाबगंज थाना में 2 मामले दर्ज हैं.