नई दिल्लीः संगम विहार के मंगल बाजार का रोड अभी तक नहीं बना पाया है. वहीं बारिश के कारण सड़क पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. सड़क पर जलभराव के कारण कीचड़ जमा हो गया है.
वहीं लोगों को कीचड़ से होकर ही गुजरना पड़ रहा है. बता दें कि लाखों की आबादी वाले संगम विहार का यही मुख्य रास्ता है. वहीं मंगल बाजार रोड के विकास का कार्य काफी पहले प्रारंभ हुआ था, लेकिन लापरवाही के कारण अभी भी जारी है.
लोगों की बढ़ी परेशानी
दरअसल सड़क के साथ-साथ नालियों और सीवर का भी काम होना था. इसे लेकर लेकर टेंडर भी हुए थे, लेकिन यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया. वहीं अब बरसात के मौसम में यह सड़क लोगों के लिए आफत बन गई है. जगह-जगह नालियां खुली पड़ी है और पानी भर जाने से हादसों का खतरा भी बना हुआ है.