ETV Bharat / state

Delhi Murder Case: प्रेम-प्रसंग और पैसे की डिमांड के कारण हुई थी महिला की हत्या, दिल्ली पुलिस का खुलासा - दिल्ली पुलिस क्राइम अपडेट

उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में इसी साल अगस्त महीने में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या प्रेम-प्रसंग और पैसे की डिमांड के कारण हुई.

सदर बाजार थाना पुलिस
सदर बाजार थाना पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 4:04 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में इसी साल अगस्त महीने में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. करीब दो महीने के इंतजार के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान दीपक के रूप में हुई है. यह पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके का ही रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस मामले में आग की छानबीन कर रही है.

दरअसल, इसी साल अगस्त महीने में सदर बाजार इलाके में घर में घुसकर आरोपी दीपक ने एक महिला की हत्या कर दी थी. जिस समय महिला की हत्या की गई उस समय उसका पति घर पर नहीं था. हालांकि, मृतक महिला के दो बच्चे घर में ही मौजूद थे.

ये भी पढे़ं: Noida Crime: सिरफिरे आशिक को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, प्रेमिका पर किया था जानलेवा हमला

पुलिस को इस मामले की सूचना उस दिन दोपहर में साढ़े 12 बजे के बाद मिली. सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला की बॉडी दूसरी मंजिल पर कमरे में बेड पर पड़ी हुई थी. इस मामले की छानबीन कर रही सदर बाजार थाना की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद से भी आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा था.

बता दें, जांच में पता चला था, की हत्या की यह वारदात प्रेम प्रसंग में हुई थी. पहले महिला यमुनापार इलाके में परिवार के साथ रहती थी. वहीं पर इस आरोपी युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी. बाद में महिला अपने परिवार के साथ यमुनापार से शिफ्ट होकर सदर बाजार के दर्जियान इलाके में आकर रहने लगी. इस दौरान महिला सदर बाजार से आने के बाद आरोपी युवक से दूरी बना ली थी. उससे पैसे को लेकर डिमांड भी कर रही थी. जिससे परेशान होकर आरोपी ने महिला को रास्ते से हटाकर परेशानी से बचने का प्लान बनाया. घटना वाले दिन मौका देखकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.

ये भी पढे़ं: Girl stabbed in Lado Sarai: 'ऑफिस में होने वाली बातचीत और दोस्ती को प्यार समझ बैठा था आरोपी, एक साल से कर रहा था मानसिक रूप से प्रताड़ित'

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में इसी साल अगस्त महीने में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. करीब दो महीने के इंतजार के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान दीपक के रूप में हुई है. यह पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके का ही रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस मामले में आग की छानबीन कर रही है.

दरअसल, इसी साल अगस्त महीने में सदर बाजार इलाके में घर में घुसकर आरोपी दीपक ने एक महिला की हत्या कर दी थी. जिस समय महिला की हत्या की गई उस समय उसका पति घर पर नहीं था. हालांकि, मृतक महिला के दो बच्चे घर में ही मौजूद थे.

ये भी पढे़ं: Noida Crime: सिरफिरे आशिक को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, प्रेमिका पर किया था जानलेवा हमला

पुलिस को इस मामले की सूचना उस दिन दोपहर में साढ़े 12 बजे के बाद मिली. सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला की बॉडी दूसरी मंजिल पर कमरे में बेड पर पड़ी हुई थी. इस मामले की छानबीन कर रही सदर बाजार थाना की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद से भी आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा था.

बता दें, जांच में पता चला था, की हत्या की यह वारदात प्रेम प्रसंग में हुई थी. पहले महिला यमुनापार इलाके में परिवार के साथ रहती थी. वहीं पर इस आरोपी युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी. बाद में महिला अपने परिवार के साथ यमुनापार से शिफ्ट होकर सदर बाजार के दर्जियान इलाके में आकर रहने लगी. इस दौरान महिला सदर बाजार से आने के बाद आरोपी युवक से दूरी बना ली थी. उससे पैसे को लेकर डिमांड भी कर रही थी. जिससे परेशान होकर आरोपी ने महिला को रास्ते से हटाकर परेशानी से बचने का प्लान बनाया. घटना वाले दिन मौका देखकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.

ये भी पढे़ं: Girl stabbed in Lado Sarai: 'ऑफिस में होने वाली बातचीत और दोस्ती को प्यार समझ बैठा था आरोपी, एक साल से कर रहा था मानसिक रूप से प्रताड़ित'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.