नई दिल्ली: कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरों को देखते हुए अब आरडब्लूए ने भी इस से बचाव और शुरुआती इलाज की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है, जिससे सोसाइटी के लोगों को मामूली दिक्कतें और शुरुआती इलाज के लिए हॉस्पिटल ना जाना पड़े. द्वारक सेक्टर 12 के गंगोत्री अपार्टमेंट में आरडब्लूए ने अपने ऑफिस को 2 बेड वाले आइसोलेशन सेंटर के रूप में बदल दिया है.
पढ़ें- सीएम केजरीवाल का केंद्र को सुझाव: वैक्सीन बनाने वाली सभी कम्पनियों को दें फॉर्मूला
इस आइसोलेशन सेंटर को बनाने का मकसद सोसाइटी में मामूली रूप से दिक्कत वाले मरीजों को शुरुआती इलाज के लिए कहीं भटकना ना पड़े. यहां पर ट्रीटमेंट की बेसिक फैसिलिटी के साथ ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है.
गंगोत्री अपार्टमेंट के आरडब्लूए प्रेसिडेंट उमेश काला ने बताया कि डीएम नवीन अग्रवाल के निर्देशों पर आरडब्लूए ने ऑफिस को आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया. इस दो बेड वाले आइसोलेशन सेन्टर में लगे बेड़ों के साथ बेसिक मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधाओं को डीएम ने सरकार के सहयोग से उपलब्ध करवाया है.
15 दिनों से चल रहे इस आइसोलेशन सेंटर से कुछ लोग ठीक हो कर वापस घर भी जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए अगर हर आरडब्लूए और सोसाइटी इसी तरह शुरुआती इलाज की व्यवस्था करें तो मामूली दिक्कतों वाले मरीजों को हॉस्पिटल जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.