नई दिल्लीः लॉकडाउन के चलते जहां सरकार और सभी सरकारी व गैर सरकारी विभाग लोगों को खाने पीने की चीजें और राशन वितरण कर रहे हैं. वहीं RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के लोग भी इसमें पीछे नहीं हैं. RSS के कार्यकर्ता नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को राशन सामग्री बाट रहे हैं. वहीं रोजाना लगभग 600 लोगों को भोजन भी मुहैया करा रहे हैं.
RSS के कार्यकर्ताओं के मुताबिक जिन्हें राशन दिया जा रहा वे नॉर्थ-ईस्ट के रहने वाले हैं और मूलतः यह क्रिश्चियन समाज से हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन लोगों में भाषा को लेकर बड़ी दिक्कतें होती है, जिसकी वजह से ये लोग अपनी तकलीफों को सही से बयां नहीं कर पा रहे थे. इसी के मद्देनजर चर्च के पादरी का सहारा लिया गया और इन सभी को चर्च में ही राशन मुहैया कराया गया है.
RSS के कार्यकर्ताओं के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट के लगभग ढाई सौ लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है. वहीं RSS की अपनी रसोई भी चल रही है, जिसमें रोजाना लगभग 600 लोगों का खाना बनाकर बांटा जा रहा है. वहीं RSS अपने हर क्षेत्र में चलाए जाने वाले शाखा के माध्यम से सभी गरीबों तक खाना व राशन पहुंचा रहा है.