नई दिल्ली: जब से देशभर में लॉकडाउन किया गया है तभी से न जाने कितने मजदूरपेशा वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं. उनके पास न तो पैसे हैं और न ही खाने को रोटी है. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए कई लोग, पुलिस, सरकार और संगठन आगे आ रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता लॉकडाउन के पहले दिन से ही इन लोगों की मदद करने में जुटा है.
45 रसोई चलाकर गरीबों को बांटा खाना
लॉकडाउन के पहले दिन से दिल्ली में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा 45 रसोई चलाकर हजारों गरीबो की भूख मिटाने का काम लगातार जारी है. और अब ये कार्यकर्ता राशन का सभी समान भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. आज ऐसा ही नजारा किशनगढ़ गांव में दिखा.
राशन का सामान मिलने पर खुश हुए छात्र
किशनगढ़ गांव में बड़ी संख्या मे नॉर्थ ईस्ट के लोग रहते हैं और इनमे ज्यादातर स्टूडेंट हैं. ऐसे में कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन की स्थिति मे इन छात्रों की आर्थिक हालात खराब होते जा रही थी.
फिर ये सूचना RSS के कार्यकर्ताओं तक पहुंची और वे राशन का सामान लेकर इन छात्रों के बीच में पहुंच गए और सभी स्टूडेंट्स को राशन का समान वितरित किया. स्टूडेंट भी राशन का समान मिलने से काफी खुश नजर आए और उन्होंने RSS के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया.