नई दिल्ली: राजधानी में कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार को चांदनी महल क्षेत्र स्थित एक मकान की छत गिर (roof of house fell in Chandni Mahal Delhi) गई, जिसकी चपेट में एक महिला और उसके 5 बच्चे आ गए. इस हादसे में महिला और उसके एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, घायल हुए अन्य चार बच्चों को एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इसमें भी 2 बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
फायर कंट्रोल रूम को मंगलवार तड़के 4 बजकर 45 मिनट पर इस हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर असिस्टेंट डिविजनल फायर ऑफिसर सुमित और स्टेशन ऑफिसर प्रेमलाल फायर की टीम के साथ रेस्क्यू करने पहुंचे. उन्होंने मौके पर सूझबूझ से काम लेते हुए सभी लोगों को तुरंत रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इसके बाद सभी घायलों को पास के लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 40 साल की महिला रुखसार और उसके 3 साल के बेटे आलिया को डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी चार बच्चे अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में जज की गाड़ी ने डिलीवरी बॉय को रौंदा, दोस्तों पर अमानत में खयानत का केस
फायर ऑफिसर सुमित ने बताया कि यह लगभग 20 गज का कमरा था, जिसमें हादसा हुआ. यह कमरा पुराना बना हुआ था, इसके ऊपर गाटर और सिल्लियों से छत बना हई थी, जिसका कुछ हिस्सा नीचे गिर गया. वहां सो रहे बच्चे और उनकी मां पर सिल्ली गिरने के कारण वे सभी उसके नीचे दब गए और वे निकल नहीं पाए, जिसे फायर ब्रिगेड कर्मियों की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करके बाहर निकाला. इसके बावजूद हादसे में दो लोगों की जान चली गई. हादसा चांदनी महल के तितली कवर इलाके के मकान नंबर 1,508 में हुआ है. पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.