ETV Bharat / state

लक्ष्मीनगर में गन पॉइंट पर हुई लूट का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार - दिल्ली में अपराध लगाम में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग वारदातों में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई सामान भी बरामद किया गया है. इनमें से तीन बदमाश लूट के आरोपी और दो बदमाश शराब की तस्करी करने जा रहे थे.

दो शराब तस्कर गिरफ्तार
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 5:34 PM IST

नई दिल्ली : बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने 10 दिन पहले एक घर में हुए गन पॉइंट पर लूट के मामले का खुलासा करते हुए लक्ष्मी नगर के कुख्यात समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अजय हलदर उर्फ विजय, मनोज और योगेश के रूप में हुई है. अजय और मनोज लक्ष्मी नगर जबकि योगेश नजफगढ इलाके का रहने वाला है.

द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, अजय लक्ष्मी नगर इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और यह पहले भी 7 आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है और लक्ष्मी नगर पुलिस में दर्ज एक मामले में उसे 7 साल की सजा भी हुई थी.

लक्ष्मी नगर में गन पॉइंट पर हुई लूट का खुलासा

ये भी पढ़ें- गन पॉइंट पर मोबाइल शॉप में लूटपाट करने वाले काे पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार !

वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसआई सत्यवान, एसआई नरेश, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल राजदीप और अन्य की टीम को मामले की जांच में लगाया गया, जिन्हें टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक के नंबर का पता चला.

दो शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम ने इस सुराग के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात बदमाश अजय हलदर और उसके साथियों को हिरासत में लिया. इनके पास से दो देशी कट्टा समेत तीन जिंदा कारतूस और बाइक भी बरामद कर ली. पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- चाेरी का सस्ता माेबाइल फाेन पड़ा महंगा, जाना पड़ा जेल

वहीं जाफरपुर कलां पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी और कारोबार में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान हरियाणा, झज्जर के अरुण और आगरा के मुन्ना के रूप में हुई है. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार इनके पास से एक ईआरवी गाड़ी में 14 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है. जिसमे कुल 672 क्वार्टर शराब की बोतलें थीं.

पुलिस सूत्रों की मानें तो घुम्मनहेड़ा इलाके में ईआरवी वैन से अवैध शराब की तस्करी कर लाए जाने का पता चला, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए शराब की खेप जब्त कर ली. पुलिस इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली : बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने 10 दिन पहले एक घर में हुए गन पॉइंट पर लूट के मामले का खुलासा करते हुए लक्ष्मी नगर के कुख्यात समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अजय हलदर उर्फ विजय, मनोज और योगेश के रूप में हुई है. अजय और मनोज लक्ष्मी नगर जबकि योगेश नजफगढ इलाके का रहने वाला है.

द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, अजय लक्ष्मी नगर इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और यह पहले भी 7 आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है और लक्ष्मी नगर पुलिस में दर्ज एक मामले में उसे 7 साल की सजा भी हुई थी.

लक्ष्मी नगर में गन पॉइंट पर हुई लूट का खुलासा

ये भी पढ़ें- गन पॉइंट पर मोबाइल शॉप में लूटपाट करने वाले काे पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार !

वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसआई सत्यवान, एसआई नरेश, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल राजदीप और अन्य की टीम को मामले की जांच में लगाया गया, जिन्हें टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक के नंबर का पता चला.

दो शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम ने इस सुराग के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात बदमाश अजय हलदर और उसके साथियों को हिरासत में लिया. इनके पास से दो देशी कट्टा समेत तीन जिंदा कारतूस और बाइक भी बरामद कर ली. पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- चाेरी का सस्ता माेबाइल फाेन पड़ा महंगा, जाना पड़ा जेल

वहीं जाफरपुर कलां पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी और कारोबार में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान हरियाणा, झज्जर के अरुण और आगरा के मुन्ना के रूप में हुई है. डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार इनके पास से एक ईआरवी गाड़ी में 14 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है. जिसमे कुल 672 क्वार्टर शराब की बोतलें थीं.

पुलिस सूत्रों की मानें तो घुम्मनहेड़ा इलाके में ईआरवी वैन से अवैध शराब की तस्करी कर लाए जाने का पता चला, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेते हुए शराब की खेप जब्त कर ली. पुलिस इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.