नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 16बी स्थित मेट्रो स्टेशन के नीचे वाली रोड पर सीवर से लगातार निकल रहे पानी से रोड की हालत काफी जर्जर हो गई थी. लेकिन ईटीवी भारत द्वारा इस रोड की खबर चलाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और अब इस रोड का पुनर्निर्माण शुरू करवा दिया है.
आए दिन होते हैं सड़क हादसे
आपको बता दें कि सड़क की हालत इतनी जर्जर हो गई थी कि यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी. इतना ही नहीं इस रोड को ठीक करवाने के लिए स्थानीय लोग और सड़क पर चलने वाले राहगीरों ने संबंधित प्रशासन से कई बार गुहार भी लगाई थी, बावजूद इसके इस रोड पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही थी.
दिसंबर महीने में की थी खबर
स्थानीयों का कहना है कि दिसंबर महीने में ईटीवी भारत में इस रोड को लेकर खबर चलाई थी और उस खबर का असर देखने को मिल रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप प्रशासन इस रोड का पुनर्निर्माण करा रहा है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के आना-जाना कर सके.
ये भी पढ़ें:-द्वारका सेक्टर 16बी में आवारा पशु बन रहे एक्सीडेंट का कारण, नहीं हो रही कोई कार्रवाई
ईटीवी भारत की टीम किया धन्यवाद
ईटीवी भारत के जरिए की गई इस खबर के असर लोग अब ना सिर्फ खुश है, बल्कि ईटीवी भारत की टीम का धन्यवाद करते हुए, रिपोर्टरों द्वारा जनता की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी कर रहे हैं.