नई दिल्ली: द्वारका इलाके में लगातार 36 घंटे से हुई बारिश के कारण कई जगह पर जलभराव हो गया है. वहीं मेन रोड से सटे सर्विस रोड की भी हालत एक ही दिन में बदतर हो गई.
अग्रसेन अस्पताल के पास है सड़क
द्वारका सेक्टर 1 की सर्विस रोड पर पानी और कचरा मिलकर सड़क की हालत को कीचड़ युक्त कर दिया है. खास बात यह है कि यहीं कोने पर महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल स्थित है. उसके ठीक बगल में सड़क की बदतर हालत है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, 24 घंटे में दर्ज हुई 119 मिलीमीटर बारिश
साफ-सफाई न होने पर बनी ये स्थिति
सड़क पर फैली गंदगी की सही से साफ-सफाई नहीं होने पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसकी वजह से द्वारका उपनगरी के सपोर्ट इलाके की हालत मात्र 36 घंटे की बारिश ने बदल कर रख दी है.