ETV Bharat / state

कुत्तों के रिटायरमेंट में सम्मान समारोह, स्मृति चिन्ह और मेडल से हुए सम्मानित - स्नीफर डॉग स्मृति चिन्ह सम्मानित

दिल्ली में CISF यूनिट DMRC के 7 स्नीफर डॉग को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया. ये कुत्ते मेधावी सेवा के 10 साल पूरा करने के बाद रिटायर हुए हैं. अपने कार्यकाल के दौरान इन कुत्तों ने कई मॉक ड्रिल, मेट्रो परिसरों की तोड़फोड़-रोधी जांचों में भाग लिया और मेट्रो परिसर में पाए गए कई लावारिस बैगों को सफलतापूर्वक वहां से हटाया.

Retirement Ceremony of 7 Sniffer Dogs of CISF delhi
स्नीफर डॉग के रिटायरमेंट में सम्मान समारोह
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: CISF यूनिट DMRC के 7 स्नीफर डॉग को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया. ये कुत्ते मेधावी सेवा के 10 साल पूरा करने के बाद रिटायर हुए हैं. अपने कार्यकाल के दौरान इन कुत्तों ने कई मॉक ड्रिल, मेट्रो परिसरों की तोड़फोड़-रोधी जांचों में भाग लिया और मेट्रो परिसर में पाए गए कई लावारिस बैगों को सफलतापूर्वक वहां से हटाया.

CISF के 7 कुत्तों के रिटायरमेंट में सम्मान समारोह
CISF 5वीं रिजर्व बटालियन, गाजियाबाद में CISF डॉग ब्रीडिंग ट्रेनिंग सेंटर में 6 महीने का बेसिक ट्रेनिंग लेने के बाद, इन स्निफर डॉग को DMRC को अलग-अलग तरह के खतरों से सुरक्षित रखने के साथ विभिन्न आवश्यक कार्यों को करने के लिए ट्रेंड किया गया. इनके सम्मान समारोह के अवसर पर रिटायर हुए स्निफर डॉग को स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया. इसके साथ ही कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण का सम्मान करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की गई.
Retirement Ceremony of 7 Sniffer Dogs of CISF delhi
स्नीफर डॉग के रिटायरमेंट में सम्मान समारोह
Retirement Ceremony of 7 Sniffer Dogs of CISF delhi
स्मृति चिन्ह और मेडल से हुए सम्मानित
समारोह के दौरान CISF डीएमआरसी यूनिट के DIG जितेंद्र राणा CISF और DMRC के अन्य वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में सभी रिटायर हुए स्निफर डॉग को सम्मानित किया गया. समारोह के बाद सभी रिटायर स्निफर डॉग को NGO Friendikos SECA, जंगपुरा साइड को सौंप दिया गया.
Retirement Ceremony of 7 Sniffer Dogs of CISF delhi
स्मृति चिन्ह और मेडल से हुए सम्मानित
Retirement Ceremony of 7 Sniffer Dogs of CISF delhi
स्नीफर डॉग के रिटायरमेंट में सम्मान समारोह

नई दिल्ली: CISF यूनिट DMRC के 7 स्नीफर डॉग को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया. ये कुत्ते मेधावी सेवा के 10 साल पूरा करने के बाद रिटायर हुए हैं. अपने कार्यकाल के दौरान इन कुत्तों ने कई मॉक ड्रिल, मेट्रो परिसरों की तोड़फोड़-रोधी जांचों में भाग लिया और मेट्रो परिसर में पाए गए कई लावारिस बैगों को सफलतापूर्वक वहां से हटाया.

CISF के 7 कुत्तों के रिटायरमेंट में सम्मान समारोह
CISF 5वीं रिजर्व बटालियन, गाजियाबाद में CISF डॉग ब्रीडिंग ट्रेनिंग सेंटर में 6 महीने का बेसिक ट्रेनिंग लेने के बाद, इन स्निफर डॉग को DMRC को अलग-अलग तरह के खतरों से सुरक्षित रखने के साथ विभिन्न आवश्यक कार्यों को करने के लिए ट्रेंड किया गया. इनके सम्मान समारोह के अवसर पर रिटायर हुए स्निफर डॉग को स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया. इसके साथ ही कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण का सम्मान करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की गई.
Retirement Ceremony of 7 Sniffer Dogs of CISF delhi
स्नीफर डॉग के रिटायरमेंट में सम्मान समारोह
Retirement Ceremony of 7 Sniffer Dogs of CISF delhi
स्मृति चिन्ह और मेडल से हुए सम्मानित
समारोह के दौरान CISF डीएमआरसी यूनिट के DIG जितेंद्र राणा CISF और DMRC के अन्य वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में सभी रिटायर हुए स्निफर डॉग को सम्मानित किया गया. समारोह के बाद सभी रिटायर स्निफर डॉग को NGO Friendikos SECA, जंगपुरा साइड को सौंप दिया गया.
Retirement Ceremony of 7 Sniffer Dogs of CISF delhi
स्मृति चिन्ह और मेडल से हुए सम्मानित
Retirement Ceremony of 7 Sniffer Dogs of CISF delhi
स्नीफर डॉग के रिटायरमेंट में सम्मान समारोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.