नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते नजफगढ़ वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का सफल बनाने का निर्णय लिया है. नजफगढ़ के सभी बाजार बंद नजर आए. साथ ही दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते हुए नजर आए.
जनता को कर्फ्यू को सफल बनाने का धन्यवाद
नजफगढ़ मार्केट के प्रधान हरेंद्र सिंगल ने नजफगढ़ वासियों को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया और लोगों से अपील की कि शाम को 5:00 बजे ताली ओर ध्वनी यंत्रों के जरिये से कोरोना वायरस की लड़ाई में साथ दे रहे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सीआरपीएफ के जवानों, सफाई कर्मचारियों और उन सभी लोगों का धन्यवाद करें. जो इतनी कठिन परिस्थितियों में इस महामारी का डट कर सामना कर रहे हैं.
लोगों से घरों से कम निकलने की अपील
नजफगढ़ मार्केट के प्रधान हरेन्द्र सिंगल ने सभी से अपील की है कि सभी लोग कम से कम घरों से निकले. बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकले और इस महामारी से लड़ने में एक-दूसरे का साथ दे. सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें और एहितयात बरते.