नई दिल्लीः देशभर में कोविड-19 कहर बरपा रहा है. वहीं पुलिस, डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, स्कूल अध्यापक, पत्रकार और समाजसेवी इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है. लॉकडाउन के बीच ऐसे कई चेहरे सामने आ रहे हैं, जो इस वैश्विक आपदा के समय उदहारण पेश कर रहे हैं.
इसी कड़ी में जाफरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस स्कूल अध्यापको की मदद से जरूरतमंद व गरीब लोगों को राशन मुहैया करा रहे हैं. दिल्ली के जाफरपुर क्षेत्र के कई स्कूलों में राशन बांटा जा रहा है, जिसमें स्कूल अध्यापक भी अपनी भूमिका निभा रहा हैं.
लॉकडाउन की वजह से गरीबों और जरुरतमंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कोई भूखा न सोए इसे लेकर दिल्ली सरकार भी पहल कर रही है. वहीं कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ सिविल डिफेंस भी लोगों की मदद कर रहा है.
सिविल डिफेंस भोजन वितरण करने में प्रशासन और गैर सरकारी संस्थाओं की सहायता कर रही है, साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरूक कर रही है. लोगों को मास्क या कपड़ा मुंह पर बांधने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं.
सिविल डिफेंस जाफरपुर के डिवीजन इंचार्ज संदीप गौड़ पूरी निष्ठा के साथ सभी फूड डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट्स पर जाकर प्रबंधन व्यवस्था निर्बाध रूप से चलती रहे, इसको सुनिश्चित कर रहे हैं.