नई दिल्ली: स्वच्छता अभियान को बढ़ावा और लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक किया. नाटक के माध्यम से बच्चों ने दिखाया कि रोजमर्रा की जिंदगी में लोग किस तरह खुले में कूड़ा फैलाते हैं.
अपने नाटक में बच्चों ने दिनभर में कूड़े फैलाने और साफ करने वाले लोगों की प्रतिक्रिया दिखाई है, कि किस तरह पान खाने वाले कहीं भी पान थूक देते हैं. किस तरह कूड़ा साफ करने वाले कर्मचारी कितनी जिम्मेदारी से अपना काम करते हैं.
नुक्कड़ नाटक कर फैला रहे हैं जागरुकता
रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के 9वीं और 10वीं क्लास के बच्चों के साथ आये उनके टीचर मो. परवेज ने बताया कि वे अपने आस-पास के हर क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक कर साफ-सफाई कर रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ये अभियान 15 दिनों तक चलाएंगे, जिसमें से उन्होंने पिछले 5 दिन अलग-अलग जगह जाकर ये कार्यक्रम किया है. बाकी 10 दिनों दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में लोगों को अपने नुक्कड़ नाटक के जरिये स्वच्छता अभियान के लिए बढ़ावा देंगे.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले उन्होंने अपने स्कूल के आस-पास गंदगी वाले इलाके से की थी.
नजरअंदाज करते हैं लोग
इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने यह बताने की कोशिश की है कि लोग अपनी सेहत का तो पूरा ख्याल रखते हैं. लेकिन पर्यावरण की सेहत को नजरअंदाज कर आस-पास गंदगी फैलाते हैं.