ETV Bharat / state

जरा सी बारिश में ही डूब जाती है नजफगढ़ बाजार की सड़क - नजफगढ़ बाजार की सड़क

दिल्ली देहात के नजफगढ़ बाजार (Najafgarh Market) में थोड़ी देर की बारिश में जलभराव हो जाता है. इस समस्या के निदान के लिए यहां 5 लाख लीटर का सेम्पवेल (बरसाती पानी को स्टोर करने वाला अंडर ग्राउंड टैंक) बनाया जा गया है, लेकिन अभी तक इसकी शुरुआत नहीं की जा सकी है.

rainwater filled the road of najafgarh market
नजफगढ़ बाजार
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 10:03 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली देहात का एकमात्र और सबसे बड़ा बाजार है नजफगढ़, जहां हल्की सी बारिश में ही बाजार पानी से लबालब भर जाता है और दुकानों के अंदर पानी घुस जाता है. यहां की समस्या से उबरने के लिए 5 लाख लीटर का Sump Well (बरसाती पानी को स्टोर करने वाला अंडर ग्राउंड टैंक) बनाया जा चुका है, लेकिन एक महीना से ऊपर बीत जाने के बावजूद अभी तक शुरुआत नहीं की जा सकी है. जबकि इसका जायजा लेने 1 महीने से पहले स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत आए थे. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि मानसून से पहले PWD इसका बचा काम पूरा कर देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

देखिए आप Najafgarh Market की इस तस्वीर को, जब गिनती के दिन पहले मानसून की पहली बारिश आई तो क्या हाल हुआ? नजफगढ़ के मार्केट में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था. जैसा लग रहा हो कि देश की राजधानी दिल्ली नहीं, बल्कि दूसरे राज्य का कोई गांव है, जहां अक्सर भारी बारिश में पानी लबालब भर जाता है.

जरा देर की बारिश में ही पानी में डूब जाती है नजफगढ़ बाजार की सड़क

ये भी पढ़ें-'केजरीवाल सरकार दिल्ली देहात के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार'

इसको लेकर स्थानीय मार्केट एसोसिएशन की तरफ से भी काफी समय से पहल की जा रही है. पत्राचार किए जा रहे थे. लगभग डेढ़ साल पहले DMRC को कहा गया था कि यहां पर Sump Well बनाने के लिए और डीएमआरसी ने इसे बनाकर पूरा भी कर दिया, लेकिन उसमें जो छोटे काम बचे हुए हैं, बिजली के, जनरेटर के, मोटर के इसे पूरा करना PWD का काम था. वह अभी तक नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से यहां पर समस्या जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-नजफगढ़ में सड़क धंसी, ऑटो और टीपर के ऊपर गिरा ट्रक


अभी तो मानसून की पहली ही बारिश में यहां की हालात ये बन गई है. आने वाले दिनों में जब लगातार बारिश होगी तो क्या हालत होगा? यह आने वाला वक्त ही बताएगा. यहां मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सरकार से और संबंधित डिपार्टमेंट से गुहार लगा रहे हैं कि जल्दी से इस समस्या से उन्हें छुटकारा दिलाया जाए, जिससे दुकानदारों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें-नजफगढ़ : एक्सप्रेसवे की जमीन को खाली कराने गए प्रशासन का दस्ता बैरंग लौटा

नई दिल्ली : दिल्ली देहात का एकमात्र और सबसे बड़ा बाजार है नजफगढ़, जहां हल्की सी बारिश में ही बाजार पानी से लबालब भर जाता है और दुकानों के अंदर पानी घुस जाता है. यहां की समस्या से उबरने के लिए 5 लाख लीटर का Sump Well (बरसाती पानी को स्टोर करने वाला अंडर ग्राउंड टैंक) बनाया जा चुका है, लेकिन एक महीना से ऊपर बीत जाने के बावजूद अभी तक शुरुआत नहीं की जा सकी है. जबकि इसका जायजा लेने 1 महीने से पहले स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत आए थे. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि मानसून से पहले PWD इसका बचा काम पूरा कर देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

देखिए आप Najafgarh Market की इस तस्वीर को, जब गिनती के दिन पहले मानसून की पहली बारिश आई तो क्या हाल हुआ? नजफगढ़ के मार्केट में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था. जैसा लग रहा हो कि देश की राजधानी दिल्ली नहीं, बल्कि दूसरे राज्य का कोई गांव है, जहां अक्सर भारी बारिश में पानी लबालब भर जाता है.

जरा देर की बारिश में ही पानी में डूब जाती है नजफगढ़ बाजार की सड़क

ये भी पढ़ें-'केजरीवाल सरकार दिल्ली देहात के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार'

इसको लेकर स्थानीय मार्केट एसोसिएशन की तरफ से भी काफी समय से पहल की जा रही है. पत्राचार किए जा रहे थे. लगभग डेढ़ साल पहले DMRC को कहा गया था कि यहां पर Sump Well बनाने के लिए और डीएमआरसी ने इसे बनाकर पूरा भी कर दिया, लेकिन उसमें जो छोटे काम बचे हुए हैं, बिजली के, जनरेटर के, मोटर के इसे पूरा करना PWD का काम था. वह अभी तक नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से यहां पर समस्या जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-नजफगढ़ में सड़क धंसी, ऑटो और टीपर के ऊपर गिरा ट्रक


अभी तो मानसून की पहली ही बारिश में यहां की हालात ये बन गई है. आने वाले दिनों में जब लगातार बारिश होगी तो क्या हालत होगा? यह आने वाला वक्त ही बताएगा. यहां मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सरकार से और संबंधित डिपार्टमेंट से गुहार लगा रहे हैं कि जल्दी से इस समस्या से उन्हें छुटकारा दिलाया जाए, जिससे दुकानदारों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें-नजफगढ़ : एक्सप्रेसवे की जमीन को खाली कराने गए प्रशासन का दस्ता बैरंग लौटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.