नई दिल्ली: दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान में प्रदर्शन करने की अनुमति मिल गई है. आम आदमी पार्टी ने इसका स्वागत किया है. पार्टी के सीनियर नेता और राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली सरकार किसानों को सभी सुविधाएं देने का इंतजाम करेगी.
'केंद्र सरकार किसानों को जेल में डालना चाहती थी'
आप के सीनियर नेता राघव चड्डा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने केंद्र में बैठी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया. केंद्र सरकार चाहती थी कि दिल्ली आ रहे किसानों को जेल में बंद कर दिया जाए. केंद्र सरकार ने यह मांग की थी कि दिल्ली में जगह-जगह जेल बनाने की अनुमति दी जाए ताकि जितने किसान भाई पंजाब-हरियाणा से अपना विरोध दर्ज कराने के लिए दिल्ली की ओर आ रहे हैं, उन्हें उसी जेल में बंद करके उनके विरोध प्रदर्शन की आवाज को दबाया जा सके. आज उस जेल को ना बनने का जो अहम फैसला दिल्ली सरकार ने लिया है मैं उसके लिए सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
किसानों की सुविधाओं का ख्याल रखेगी दिल्ली सरकार: चड्डा
राघव चड्ढा ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करना देश के हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. यह अधिकार हमें देश का संविधान देता है. ऐसे किसान विरोधी कानून के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना, विरोध दर्ज कराना हमारा अधिकार ही नहीं हमारी जिम्मेदारी भी है. देश के किसान का दिल्ली में स्वागत है. किसान दिल्ली आए, दिल्ली सरकार उनका ख्याल रखेगी. किसान बेखौफ होकर अपनी आवाज उठाए. दिल्ली सरकार उनका पूरा देखभाल करेगी. साथ ही केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को मैं यह भी कहना चाहता हूं कि देश के किसान आतंकवादी नहीं है. देश का किसान हमारा अन्नदाता है.