नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश होते ही जलभराव लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनता है. ऐसा ही हाल नजफगढ़ से गुरुग्राम जाने वाले मुख्य मार्ग का रहता है लेकिन आम आदमी पार्टी से विधायक गुलाब सिंह ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी की टीम को निर्देश दिया कि मार्ग का दौरा कर लोगों की समस्याएं देखें और उनका जल्द समाधान करें.
स्थानीय निवासियों के प्रयासों के बाद पीडब्ल्यूडी टीम ने गुरुग्राम रोड का निरिक्षण किया. कुछ साल पहले ही करोड़ों रुपये की लागत से बना नजफगढ़-गुरुग्राम मार्ग पिछले काफी समय से बदहाल स्थिति में है. वहीं भारी बारिश के बाद यहां जलभराव की समस्या बनी रहती है.
विधायक ने दिया आश्वासन
दीनपुर व बंगाली कॉलोनी के सामने मार्ग पर सीवेज का पानी भरा रहने से समस्या और भी विकट हो गई है. जिसे देखते हुए दीनपुर एक्सटेंशन के काॉलोनी वासी आरडब्ल्यूए के प्रधान कमलदीप यादव के नेतृत्व में कई बार 'आप' विधायक गुलाब सिंह को इस समस्या के बारे में अवगत कराया. जिसके चलते विधायक के निर्देश पर गुरुवार को पीडब्लयूडी की टीम ने मार्ग का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
अधिकारियों ने किया दौरा
इस संबंध में दीनपुर एक्सटेंशन के आरडब्ल्यूए प्रधान कमलदीप यादव ने बताया कि विधायक गुलाब सिंह यादव ने कॉलोनीवासियों की समस्याओं को देखते हुए उक्त मार्ग के निरिक्षण के लिए आला अधिकारियों को सूचित किया था. जिसके चलते गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजिनियर शगुन लाल मीणा के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता आरके शर्मा, सहायक अभियंता प्रताप सिंह मीणा, दिलीप सिंह राणा व कनिष्ठ अभियंता सूरज की टीम ने गुरूग्राम मार्ग का दौरा किया और जहां-जहां जलभराव, टूटफूट, गड्ढें बने हुए थे. उन्हें चिहिंत किया गया.
इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कमलदीप यादव ने पीडब्ल्यूडी टीम को दीनपुर, दीनपुर एक्सटेंशन व बंगाली कॉलोनी का दौरा भी कराया और बताया कि रोड के दोनों तरफ बने नाले की निकासी व्यवस्था ठीक नहीं है. जिस कारण इन कॉलोनियों की जल निकासी की व्यवस्था ठप पड़ी है और सड़क पर भी गंदा पानी भरा रहता है, जिससे रोजाना दुर्घटनाए भी हो रही हैं.