नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के ज्वाला हेड़ी की सड़क पर सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाए गए पौधे की बढ़ती टहनियों से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी. जिसके चलते सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. ऐसे में वाहन चालकों को इन दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी की तरफ से पौधों की कटाई-छटाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है. ताकि किसी भी वाहन चालक को कोई दिक्कत ना हो.
पीडब्लूडी के कर्मचारी का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से इन पेड़-पौधों की कटाई नहीं हो पाई थी. जिसकी वजह से इनकी टहनियां काफी बढ़ गई थी और यह वाहन चालकों को दिक्कतें पहुंचा रही थी. इसलिए अनलॉक होने के बाद से पश्चिमी दिल्ली की सड़कों पर लगे पेड़-पौधों की कटाई का यह अभियान शुरू हो गया था और आज ज्वाला हेड़ी की सड़क पर भी यह अभियान चलाया जा रहा है.
पीडब्ल्यूडी के इस कदम से वाहन चालक भी खुश दिखाई दे रहे हैं. जिन्हें इन पौधों की टहनियों से बचकर अब बीच सड़क पर नहीं चलना पड़ेगा और वह लोग आराम से सड़क के किनारे चल सकेंगे.