नई दिल्ली: उत्तम नगर विधानसभा के बिंदापुर वार्ड की कॉलोनी न्यू जनकपुरी में छह महीनों से सीवर का गंदा पानी कॉलोनी के घरों में आ रहा था. जनता ने जल बोर्ड ऑफिस में शिकायत दी. तुरंत कार्रवाई करते हुए गुड्डा खोद कर मरम्मत का काम भी किया गया लेकिन बीच में काम छोड़ दिया गया और अब जल बोर्ड न तो गंदे पानी की सप्लाई को बंद कर पाया और न ही गड्ढे को बंद किया है. अब लोगों की समस्याएं पहले गंदे पानी की थी अब यहां गड्ढे की समस्या बन गई है.
बिंदापुर वार्ड 29s न्यू जनकपुरी कॉलोनी में रहने वाले निवासियों ने जल बोर्ड को अपनी शिकायत गन्दे की सप्लाई की थी प्रशासन के कर्मचारियों ने गड्ढा खोद दिया काम पूरा हुआ नहीं है. तीन महीने अधिक हो गये हैं कोई समाधान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़े: द्वारका में सर्विस लेन पर लीकेज हो रहा हजारों लीटर पीने का पानी
वहीं बीजेपी की नेता मुनेश दहिया का कहना है कि कॉलोनी की जनता ने क्षेत्रीय विधायक को समस्या से अवगत कराया है. जल बोर्ड को कई बार गड्ढे को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन कोई स्थाई तौर पर समाधान नहीं कर पाया. अब यह हालत है कि आए दिन गड्ढा लोगों के लिए परेशानी खड़ा कर रहा है. बच्चे बुजुर्ग चोट खा रहे हैं न तो गंदे पानी की सप्लाई बंद हुई और न ही यह गड्ढा भरा गया. वहीं इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक और स्थानीय जल बोर्ड अधिकारियों से संपर्क किया गया तो किसी ने भी फोन उठाने तक की जहमत नहीं उठाई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप