नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के रानी बाग थाना इलाके में रहने वाले एक प्रोफेसर ने घर में खुदकुशी कर ली है. घर के अंदर से काफी संख्या में शराब की बोतलें और सिगरेट के बॉक्स मिले हैं. मृतक की पहचान समरवीर निवासी राजस्थान के रूप में हुई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
अवसाद में था मृतक: मृतक अविवाहित था और हिन्दू कॉलेज में एडहॉक प्रोफेसर के रूप में काम करता था, लेकिन हाल में उनकी जगह किसी और कि नियुक्ति होने के कारण वह डिप्रेशन में थे. डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रोफेसर द्वारा आत्महत्या करने की सूचना 26 अप्रैल को मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर रानी बाग थाना के एसएचओ और इंस्पेक्टर जांच के लिए पहुंचे, तभी पता चला कि यहां के डीटीसी अपार्टमेंट में यह हादसा हुआ है. जिस कमरे में खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया गया वह अंदर से लॉक था.
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत किया घोषित: डीसीपी ने बताया कि बाहर से लोहे का दरवाजा और अंदर लकड़ी का दरवाजा लगा हुआ था. मौके पर मोबाइल क्राइम टीम को भी बुलाकर छानबीन की गई. साथ ही लोहे के डोर को कटवाकर दरवाजा खोला गया. जिसके बाद मृतक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आगे की पूछताछ में पता चला कि समरवीर हिंदू कॉलेज में एडहॉक बेसिस पर लेक्चरर के रूप में काम करते थे, लेकिन हाल ही में उनकी जगह किसी और को अप्वॉइंट किया गया था. जिसके बाद से वह डिप्रेशन में चल रहे थे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के विरोध में आयशा संगठन कर रहा प्रदर्शन: वहीं, आयशा संगठन का कहना है, की पिछले कुछ समय में काफी संख्या में दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए प्रोफेसरों को डिस्प्लेसमेंट किया गया है. जिसकी वजह से कई प्रोफेसर डिप्रेशन में आ गए. पूर्व प्रोफेसर समरवीर डेथ के विरोध में आज दिन में हिंदू कॉलेज के गेट पर आयशा संगठन द्वारा विरोध भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Crime In NCR : नोएडा में ठगी के शिकार हो रहे लोग, जानें वजह