ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल नंबर आठ में आपस में भिड़े कैदी, एक घायल - तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच मारपीट

दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेल नंबर आठ में कैदियों के झगड़े की खबर आ रही है. इस झगड़े में एक कैदी घायल हो गया. जिसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भर्ती कराया गया.

Tihar Jail
Tihar Jail
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच आपसी झगड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया शुक्रवार दोपहर जब तीन कैदी आपस में भिड़ गए. दो कैदी मिलकर एक कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि आठ कैदियों को मामूली चोटें आई हैं. घायल कैदी को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उससे प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं घायल कैदी के बयान के आधार पर पुलिस मारपीट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

घायल कैदी की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जो विचाराधीन कैदी है. पश्चिमी जिला पुलिस के अनुसार इस मामले में हरी नगर की पुलिस ने FIR दर्ज किया है. मामले में लोकल इंक्वायरी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर सूचना मिली थी कि जेल नंबर आठ में कैदियों पर हमला किया गया है, जिसमें आठ कैदियों को चोट आई है. लेकिन जांच में सिर्फ दो कैदियों के बीच झगड़े की बात सामने आई है.

बता दें कि हत्या के मामले में तीन साल से जेल नंबर आठ में बंद कैदी देवेंद्र और दीपांशु का झगड़ा नवीन से हुआ था. दरअसल आपसी बातचीत बहस में बदल गई और फिर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया और फिर एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने की कोशिश करने लगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच आपसी झगड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया शुक्रवार दोपहर जब तीन कैदी आपस में भिड़ गए. दो कैदी मिलकर एक कैदी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि आठ कैदियों को मामूली चोटें आई हैं. घायल कैदी को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उससे प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं घायल कैदी के बयान के आधार पर पुलिस मारपीट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

घायल कैदी की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जो विचाराधीन कैदी है. पश्चिमी जिला पुलिस के अनुसार इस मामले में हरी नगर की पुलिस ने FIR दर्ज किया है. मामले में लोकल इंक्वायरी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर सूचना मिली थी कि जेल नंबर आठ में कैदियों पर हमला किया गया है, जिसमें आठ कैदियों को चोट आई है. लेकिन जांच में सिर्फ दो कैदियों के बीच झगड़े की बात सामने आई है.

बता दें कि हत्या के मामले में तीन साल से जेल नंबर आठ में बंद कैदी देवेंद्र और दीपांशु का झगड़ा नवीन से हुआ था. दरअसल आपसी बातचीत बहस में बदल गई और फिर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया और फिर एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने की कोशिश करने लगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.