नई दिल्ली: द्वारका उत्तराखंडी उत्तरायणी समिति (DUUS) ने रविवार को आमसभा की बैठक कर वर्ष 2023 - 25 के लिए अध्यक्ष का चुनाव किया. बैठक में समिति द्वारा प्रेम सिंह रावत को अध्यक्ष के तौर पर चुना गया. जिनके नेतृत्व में आगे के सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जिसकी शुरुआत इस बैठक से की गई.
इसके तहत साई फाउंडेशन, प्रशांति धाम द्वारका सेक्टर 9 मे नई कार्यकारिणी की रविवार को पहली बैठक हुई. जिसमें वर्ष 2023 - 25 के लिए लक्ष्य, रणनीति और विस्तृत कार्ययोजना रखी गई, जिसको कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित कर दिया गया. जिसमें, वित्तीय वर्ष 2023 - 24 तक 25 सौ सदस्यों और 2024 - 25 तक 5 हजार सदस्यो को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया. द्वारका में उत्तराखंड संस्कृति भवन निर्माण के लिए सरकार से भूमि उपलब्ध कराए जाने को लेकर समिति द्वारा सशक्त प्रयास करने का संकल्प लिया गया.
इसके अलावा द्वारका और आस पास के क्षेत्रों में उत्तराखंडी समाज के लोगों को DUUS से जोड़ने का प्रयास, DUUS की वार्षिक स्मारिका पत्रिका का प्रकाशन, दिसंबर 2023 से पहले करने के लिए कार्ययोजना का प्रस्ताव और वार्षिक सदस्यता योगदान राशि की वसूली के लिए कार्ययोजना पेश की गई.
बैठक में DUUS की अपनी पहचान सांस्कृतिक महायज्ञ "उत्तरायणी" में अधिक से अधिक इन हाउस प्रोग्राम रखे जाने की पेशकश रखी गई, जिससे नई पीढ़ी के अधिक से अधिक बच्चे अपनी संस्कृति से परिचित हो सकें और संस्कृति की इस विरासत के संवाहक बन सके. इस दौरान समिति द्वारा पेशेवर रूप से सांस्कृतिक मंचों में अपनी उपस्थिति दर्ज करने और आगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने, DUUS की उपलब्धियों को दिल्ली में बसे हर उत्तराखंडी प्रवासी तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया.
बैठक में श्याम सिंह चौहान, नन्दन सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह कोरंगा, M. P. जुयाल, अमृता बिष्ट, उमेश काला, नवीन सुन्दरयाल, नरेंद्र रावत, प्रीति कोटनाला, शशि रावत आदि शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: सक्षम फाउंडेशन ने केक काटकर मनाया 14वां स्थापना दिवस