नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच आज लोग अलग-अलग तरीके से बचाव के लिए सरकार का साथ दे रहे हैं. कहीं भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है तो कहीं मेडिकल की सुविधा दी जा रही है.
वहीं जो लोग गरीबों को खाना खिला रहे हैं उनके बचाव के लिए जगदीश मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी और जय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय पाराशर की टीम की तरफ से 100 PPE किट और 1000 फेस मास्क वितरित किए गए हैं.
डॉ. संजय पाराशर का कहना है कि भोजन बांटने वाले लोगों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेवारी है. इसीलिए हमने इन सभी लोगों के लिए आज फेसमास्क और PPE किट उपलब्ध कराई हैं, जो इन सभी लोगों के लिए कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं.
डॉ. संजय पाराशर और उनके साथी चांद पहलवान, सतीश पराशर, राजपाल सांगवान और बहुत से समाज सेवी ऐसे कामों में लगे हुए हैं, जो कोरोना महामारी से बचाव के लिए मेडिकल सुविधाएं और भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं.