नई दिल्ली: द्वारका जिले के उत्तम नगर में सभी सुविधाओं से लैस पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन किया गया. लोगों के अनुसार इस पॉलीक्लीनिक को दिल्ली सरकार ने उत्तम नगर के लोगों को नए साल के तोहफे के तौर पर दिया है.
छोटी सी समस्या के लिए भी जाना पड़ता था डीडीयू
दरअसल, एमआरआई, सिटी स्कैन, ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड जैसे टेस्टों के लिए उत्तम नगर वासियों को दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल जाना पड़ता था लेकिन उत्तम नगर में नई पॉलीक्लिनिक खुलने से उत्तम नगर वासियों को पास में ही इन सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.
मिल सकेंगी सभी मेडिकल सुविधा
उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान ने बताया कि उन्होंने यहां पॉलीक्लिनिक दिल्ली सरकार के सहयोग से बनवाया है. जिससे उत्तम नगर वासियों को मेडिकल सुविधा का लाभ मिल सके.
स्वास्थ संबंधी समस्याओं से नहीं पड़ेगा जूझना
इसके अलावा बालियान ने यह भी बताया कि उत्तम नगर में अब तक 10 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जा चुके हैं. और जनवरी महीने में 10 मोहल्ला क्लीनिक और बनाए जाएंगे. जिससे उत्तम नगर वासियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना न पड़े.
विपक्षी पार्टियों पर भी साधा निशाना
इसी के साथ बालियान ने विपक्षी पार्टियों पर तीखे वार करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरी की पूरी 70 सीटों पर जीत हासिल करेगी.