नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन डेथ की संख्या अभी भी 300 के ऊपर बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ इस महामारी में दिल्ली पुलिस की टीम लगातार लॉकडाउन को ज्यादा से ज्यादा लागू कराने के लिए रात में भी सड़क पर एक्टिव नजर आ रही है. पेट्रोलिंग करके लोगों में यह बता रही है कि वह बेवजह सड़क पर ना निकलें नहीं तो सड़क पर मौजूद पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेगी.
पढ़ें- सीएम केजरीवाल का केंद्र को सुझाव: वैक्सीन बनाने वाली सभी कम्पनियों को दें फॉर्मूला
यह तस्वीर उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके की है, जहां देर रात पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ग्रुप में इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है और सायरन बजाती हुई पुलिस की गाड़ियां, मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस के जवान इलाके में घूम रहे हैं. लोगों को यह ताकीद कर रहे हैं कि दिल्ली में लॉकडाउन है और सड़क पर पुलिस तैनात हैं, इसीलिए बेवजह घर से बाहर न निकलें.
डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि इस दौरान कोई भी गाड़ी या व्यक्ति ऐसा नजर आता है कि यह लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहा है या फिर बेवजह सड़कों पर निकला हुआ है, तो उसके खिलाफ एक्शन भी लिया जाता है. पुलिस का कहना है कि मकसद एक है, इस महामारी के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन का पालन ज्यादा से ज्यादा हो, यह सुनिश्चित करना है.