नई दिल्ली: ऑटो लिफ्टर, लुटेरे और अन्य मामलों में शामिल बदमाशों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत द्वारका के अलग-अलग थानों और एएटीएस की टीम ने एक ही दिन में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की गई कई स्कूटी, बाइक, मोबाइल और हथियार बरामद किया गया गया है. इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा भी हो रहा है.
पुलिस ने स्पेशल ड्राइव चलाकर पहले मामले में डाबड़ी थाने की पुलिस ने 19 आपराधिक मामलों में शामिल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. दूसरे मामले में बिंदापुर की पुलिस टीम ने 2 ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. ये होंडा एक्टिवा स्कूटी चुराते थे. इन्होंने कई स्कूटी चोरी करके पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. पुलिस ने इनके पास से 3 स्कूटी बरामद किया है.
पढ़ें: फर्जी डॉक्यूमेंट्स देकर फाइनेंस करवाया फोन, द्वारका पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
पढ़ें: मॉडल टाउनः मालिक को बंधक बनाकर नौकर ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
तीसरे मामले में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस टीम ने स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग के मामले में 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों ड्रग्स के आदी हैं और उसी की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते हैं. इनके पास से मोबाइल और चोरी की स्कूटी के साथ एक बाइक भी बरामद किया गया है. चौथे मामले में द्वारका नॉर्थ थाना की पुलिस टीम ने भगौड़ा घोषित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी. इन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच कर रही है, जिससे कई और मामलों का खुलासा हो सके.